
दलदल में फंसा गांव: स्कूल के बाहर कीचड़, ग्रामीण बोले “अब होगा चुनाव बहिष्कार”
बरेली (क्यारा)। शहर से सटे ग्राम पंचायत क्यारा के गांव मंझा और पीपल गौटिया के हालात किसी बदहाल कस्बे से भी बदतर हो चुके हैं। गांव की गलियाँ और स्कूल तक पहुंचने का रास्ता अब दलदल में तब्दील हो चुका है। स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर दिन कीचड़