बरेली। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 2,425 मुख्य सेविकाओं एवं 13 फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद छत्तपाल गंगवार, एमएलसी महाराज सिंह, विधायक बहोरन लाल मौर्य, जिलाधिकारी अविनाश सिंह और सीडीओ दिव्यानी मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नवचयनित अभ्यर्थियों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के जरिए मिली सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शुभकामनाएँ और संदेश
डीएम अविनाश सिंह ने कहा कि नई नियुक्त मुख्य सेविकाएँ और फार्मासिस्ट अपने कार्य को जिम्मेदारी और समर्पण के साथ निभाएँ। पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के कारण प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों को आगे बढ़ने का अवसर मिला है, जिससे सरकार की मंशा और व्यवस्था पर जनता का भरोसा और मजबूत हुआ है।
Author: विकास यादव
शहर के हर प्रमुख मुद्दों को लेकर हम बनेंगे आप की आवाज। छोटी और बड़ी खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचना Bareillypost कि प्राथमिकता है।आप हमसे जुड़कर ताजा खबरों को पढ़ते रहें,सबसे पहले।हमसे जुड़ने के लिए Bareillypost को सबस्क्राइब करें धन्यवाद।आप हमें 9997133166पर कोई भी खबर से संबंधित सूचना दे सकते हैं, धन्यवाद।





1 thought on “बरेली में 2,425 मुख्य सेविकाएँ और 13 फार्मासिस्टों को मिला नियुक्ति पत्र”
Wonderful web site Lots of useful info here Im sending it to a few friends ans additionally sharing in delicious And obviously thanks to your effort