वीसी में कानून-व्यवस्था की समीक्षा, कहा – अपराधियों को हर हाल में सलाखों के पीछे पहुंचाएँ… शासन की प्राथमिकता से कोई समझौता नहीं
बरेली। यूपी के बरेली जोन के ADG रमित शर्मा ने गुरुवार को मुरादाबाद व बरेली मंडल के पुलिस कप्तानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की गहन समीक्षा की।
ADG ने साफ कहा कि डीजीपी के आदेशों का सौ फीसदी पालन होना चाहिए, वरना जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई तय है।
संभल प्रकरण की रिपोर्ट के बाद एडीजी की वीसी मानी जा रही बेहद अहम
गुरुवार को ही संभल कांड की जांच रिपोर्ट सीएम योगी को सौंपी गई। इसी पृष्ठभूमि में हुई एडीजी की वीसी को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
ADG ने पुलिस कप्तानों से कहा बेहतर कानून व्यवस्था शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराध रोकने के लिए ठोस रणनीति बनाएं और सक्रिय अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करें।पुरस्कार घोषित अपराधियों और गैंगस्टरों को हर हाल में जेल भेजें। कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी तत्व को बख्शा न जाए।
इन जिलों के कप्तान रहे शामिल
मुरादाबाद मंडल – बिजनौर, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा
बरेली मंडल – पीलीभीत, बदायूँ, बरेली, शाहजहाँपुर
साथ ही डीआईजी मुरादाबाद रेंज मुनिराज गोबू और डीआईजी बरेली परिक्षेत्र अजय साहनी भी वीसी में मौजूद रहे।
ADG रमित शर्मा के निर्देशों की मुख्य बातें
अपराधियों पर कड़ी नजर रखें और पेशेवर अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करें।शांति-व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करें। जनता की सुरक्षा से जुड़ी हर शिकायत पर तत्काल और सख्त कदम उठाएँ।संवेदनशील जिलों में फोर्स की सतर्कता और गश्त बढ़ाएँ।
ADG का सख्त संदेश
“अपराध रोकना और अपराधियों को जेल भेजना ही अफसरों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। शासन के निर्देशों का सौ फीसदी पालन होना चाहिए, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” – एडीजी रमित शर्मा
ये भी पढ़े: बरेली में नया बवाल! साक्षी मिश्रा Vs नायक परिवार ,FIR से मचा हड़कंप
Author: विकास यादव
शहर के हर प्रमुख मुद्दों को लेकर हम बनेंगे आप की आवाज। छोटी और बड़ी खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचना Bareillypost कि प्राथमिकता है।आप हमसे जुड़कर ताजा खबरों को पढ़ते रहें,सबसे पहले।हमसे जुड़ने के लिए Bareillypost को सबस्क्राइब करें धन्यवाद।आप हमें 9997133166पर कोई भी खबर से संबंधित सूचना दे सकते हैं, धन्यवाद।




