7 सितंबर से शुरू हो रहा पितृपक्ष, तर्पण और श्राद्ध से मिलेगा पितरों का आशीर्वाद

SHARE:

बरेली। 7 सितंबर से पितृपक्ष शुरू हो रहे हैं, जो 21 सितंबर तक चलेंगे। यह 15 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान पितरों को प्रसन्न करने और पितृ दोष से मुक्ति पाने का महत्वपूर्ण अवसर माना जाता है। इस दौरान तर्पण, दान और श्राद्ध करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली आती है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पितृपक्ष में माता-पिता व पितरों को तर्पण करने से जीवन में चल रहे या संभावित पितृ दोष के कारण उत्पन्न होने वाली पारिवारिक, शारीरिक, मानसिक और आर्थिक परेशानियों का निवारण होता है। पितृ दोष निवारण, उत्तम नौकरी, रोज़गार, सुख-सौभाग्य और जीवन की तमाम विषमताओं से मुक्ति के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पितृ तर्पण, पितृ दान और पितृ भोजन अवश्य कराना चाहिए।

विशेषज्ञों का कहना है कि पितृपक्ष में किए गए तर्पण, दान और श्राद्ध से पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है और वे अपने वंशजों को खुश होकर आशीर्वाद देते हैं। इस दौरान किया गया दान और पूजा-पद्धति परिवार में समृद्धि लाती है और सभी प्रकार के कष्टों को दूर करती है।

विकास यादव
Author: विकास यादव

शहर के हर प्रमुख मुद्दों को लेकर हम बनेंगे आप की आवाज। छोटी और बड़ी खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचना Bareillypost कि प्राथमिकता है।आप हमसे जुड़कर ताजा खबरों को पढ़ते रहें,सबसे पहले।हमसे जुड़ने के लिए Bareillypost को सबस्क्राइब करें धन्यवाद।आप हमें 9997133166पर कोई भी खबर से संबंधित सूचना दे सकते हैं, धन्यवाद।

Leave a Comment

error: Content is protected !!