पीलीभीत के जहानाबाद में रिश्तों को कलंकित करने वाली वारदात
पीलीभीत। जिले के जहानाबाद से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां एक मामू ने अपने ही भांजे और उसके परिवार को नशीली मिठाई खिलाकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चोरी कर लिए। पुलिस को शिकायत देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे पीड़ित परिवार खुद को ठगा महसूस कर रहा है। को सीओ से न्याय की गुहार लगाइए
ग्राम सेमरखेड़ा, थाना जहानाबाद के निवासी नाजिम अली पुत्र जाहिद अली ने बताया कि दिनांक 10 सितंबर 2025 को शाम करीब 4 बजे उनका मामू सोनी पुत्र अहमद शाह, निवासी ग्राम सेंथल (थाना हाफिजगंज, जनपद बरेली) उनके घर आया। वह साथ में एक मिठाई का डिब्बा भी लाया, जिसे बड़े प्रेम से परिवार के सभी सदस्यों को खिलाया गया। मिठाई खाने के कुछ ही समय बाद सभी परिजन अचेत हो गए। इसी दौरान आरोपी सोनी ने घर में रखे करीब 6 तोला सोना, 10 तोला चांदी और ₹1,25,000 नगद चोरी कर लिए। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित के भाई कासिम अली के घर पहुंचकर वहां भी वही तरकीब अपनाई और पूरे परिवार को नशीली मिठाई खिला दी। होश आने पर पता चला कि वहां से भी 3 तोला सोना, 250 ग्राम चांदी और ₹1 लाख नगद गायब थे।
शिकायत के बावजूद कार्रवाई शून्य:
पीड़ित ने तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को नशीली मिठाई का डिब्बा भी सौंपा गया। साथ ही थाना और पुलिस चौकी पर लिखित तहरीर भी दी गई। लेकिन अब तक आरोपी के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई, न ही कोई गिरफ्तारी हुई है। उसके बाद उसने सीओ से न्याय की गुहार लगाई है।
Author: विकास यादव
शहर के हर प्रमुख मुद्दों को लेकर हम बनेंगे आप की आवाज। छोटी और बड़ी खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचना Bareillypost कि प्राथमिकता है।आप हमसे जुड़कर ताजा खबरों को पढ़ते रहें,सबसे पहले।हमसे जुड़ने के लिए Bareillypost को सबस्क्राइब करें धन्यवाद।आप हमें 9997133166पर कोई भी खबर से संबंधित सूचना दे सकते हैं, धन्यवाद।




