10.76 लाख में से 4.54 लाख अभ्यर्थी हुए शामिल, 7509 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए चयनित
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO)/सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) आदि (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 27 जुलाई 2025 को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस परीक्षा के लिए कुल 10,76,004 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिनमें से 4,54,589 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। आयोग ने 419 रिक्त पदों के सापेक्ष 7509 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया है।
इन पदों पर चयन
समीक्षा अधिकारी (RO): 338 पदों के लिए 6093 अभ्यर्थी
सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO): 79 पदों के लिए 1386 अभ्यर्थी
सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा): 2 पदों के लिए 30 अभ्यर्थी
उक्त सभी अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया गया है। परीक्षा परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर देखा जा सकता है।
परिणाम पूर्णतः औपबंधिक
आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह परिणाम अस्थायी (औपबंधिक) है। प्राप्तांक और श्रेणीवार कटऑफ अंक अंतिम चयन परिणाम जारी होने के बाद वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएंगे। आयोग ने यह भी बताया कि इस संबंध में सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के अंतर्गत कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जल्द
मुख्य परीक्षा की तिथि व विस्तृत दिशा-निर्देशों की जानकारी आयोग अलग से विज्ञप्ति जारी कर प्रदान करेगा।
Author: विकास यादव
शहर के हर प्रमुख मुद्दों को लेकर हम बनेंगे आप की आवाज। छोटी और बड़ी खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचना Bareillypost कि प्राथमिकता है।आप हमसे जुड़कर ताजा खबरों को पढ़ते रहें,सबसे पहले।हमसे जुड़ने के लिए Bareillypost को सबस्क्राइब करें धन्यवाद।आप हमें 9997133166पर कोई भी खबर से संबंधित सूचना दे सकते हैं, धन्यवाद।




