बरेली। बच्चों की जान लेने वाले कोल्ड्रिफ कफ सीरप पर अब उत्तर प्रदेश में भी शिकंजा कस गया है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में इस सीरप से कई मासूमों की मौत के बाद प्रदेश सरकार ने इसे पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। लखनऊ मुख्यालय से आदेश मिलते ही औषधि विभाग एक्शन मोड में आ गया है।
अब बरेली सहित पूरे प्रदेश में औषधि निरीक्षक टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। निर्देश हैं जहां भी कोल्ड्रिफ की बिक्री मिले, तुरंत दुकान सील कर रिपोर्ट भेजी जाए। विभाग की टीम सोमवार से ही मेडिकल स्टोरों पर दबिश दे रही है।
सहायक औषधि आयुक्त संदीप कुमार ने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर सख्त निगरानी शुरू कर दी गई है। “अगर किसी भी मेडिकल स्टोर पर श्रीसन फार्मा कंपनी की दवाएं बिकती मिलीं तो तत्काल बिक्री रुकवाकर कार्रवाई की जाएगी,” उन्होंने कहा।
विभाग ने मेडिकल स्टोर संचालकों से अपील की है कि कोल्ड्रिफ सीरप और श्रीसन फार्मा के अन्य उत्पादों की बिक्री तुरंत बंद करें, अन्यथा लाइसेंस निरस्तीकरण और मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।
अब जांच होगी सभी कफ सीरप की:
औषधि विभाग अब प्रदेश में बनने वाले सभी कफ सीरप की गुणवत्ता जांचने की तैयारी में है। संदिग्ध बैचों के नमूने लैब भेजे जा रहे हैं ताकि किसी भी जहरीले सीरप की पहचान की जा सके।
ये भी पढ़े: गन्ने के खेत में मोहब्बत का अंत पेड़ से लटके चाचा-भतीजी के शव से सनसनी
Author: विकास यादव
शहर के हर प्रमुख मुद्दों को लेकर हम बनेंगे आप की आवाज। छोटी और बड़ी खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचना Bareillypost कि प्राथमिकता है।आप हमसे जुड़कर ताजा खबरों को पढ़ते रहें,सबसे पहले।हमसे जुड़ने के लिए Bareillypost को सबस्क्राइब करें धन्यवाद।आप हमें 9997133166पर कोई भी खबर से संबंधित सूचना दे सकते हैं, धन्यवाद।




