बरेली। इंडो बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन (आईबीएफए) उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में टीम आईबीएफए का विस्तार एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह 5 अक्टूबर 2025 को शाम 4 बजे एफ.के. फिटनेस जिम, नियर अफसार बैंड, बासमंडी बरेली में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आईबीएफए के प्रदेश अध्यक्ष नदीम खान ने की। उन्होंने बताया कि बरेली क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को फिटनेस के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से बरेली मंडल की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है।
इस दौरान फैजान खान को आईबीएफए जिला बरेली ज्वाइंट सेक्रेट्री, मोईन उद्दीन को बरेली मंडल सचिव, तथा डॉ. नदीम आलम को बरेली मंडल ज्वाइंट सेक्रेट्री पद पर नियुक्त किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को आईबीएफए बरेली मंडल अध्यक्ष अब्दुल अलीम द्वारा संगठन प्रमाण पत्र, आईबीएफए का लोगो, ऑफिशियल टाई भेंट की गई और फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। टीम के सदस्यों ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
समारोह में आईबीएफए बरेली मंडल जनरल सेक्रेट्री आलम सिद्दीकी, अरहान अहमद, हाजी परवेज अहमद, राजू कुमार, नसीम खान (गुड्डू), मो. आकिल, बंश कटारिया, रिंकू श्रीवास्तव, मुनीर खान, शहजाद खान, रिजवान खान, दानिश खान, मुजाहिद खान, दानिश अहमद अजहरी, हामिद खान आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। नवगठित टीम ने बरेली में युवाओं को स्वास्थ्य और फिटनेस के क्षेत्र में नए अवसर देने का संकल्प लिया है।
Author: विकास यादव
शहर के हर प्रमुख मुद्दों को लेकर हम बनेंगे आप की आवाज। छोटी और बड़ी खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचना Bareillypost कि प्राथमिकता है।आप हमसे जुड़कर ताजा खबरों को पढ़ते रहें,सबसे पहले।हमसे जुड़ने के लिए Bareillypost को सबस्क्राइब करें धन्यवाद।आप हमें 9997133166पर कोई भी खबर से संबंधित सूचना दे सकते हैं, धन्यवाद।




