बरेली में सुबह-सुबह तड़तड़ाई पुलिस की गोलियां…1 लाख का इनामी “शैतान” ढेर

SHARE:

बरेली जिले में गुरुवार तड़के पुलिस और डकैतों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। नैनीताल रोड के बिलवा पुल के पास हुई इस मुठभेड़ में ₹1 लाख का इनामी डकैत इफ्तेखार उर्फ सोल्जर उर्फ शैतान मारा गया।

मुठभेड़ में SOG का हेड कांस्टेबल राहुल गोली लगने से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस कप्तान अनुराग आर्य खुद घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी कार्रवाई की निगरानी की।

खतरनाक डकैत का अंत

इफ्तेखार उर्फ शैतान का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा रहा है। 7 जिलों में 19 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या, डकैती, लूट और पुलिस कस्टडी से फरारी जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। वह थाना बिथरी चैनपुर से डकैती के मामले में वांछित था और पुलिस से लंबे समय से बचता फिर रहा था। 2006 में थाना फरीदपुर के पचौमी मंदिर के पुजारी की हत्या कर डकैती की वारदात में भी उसका नाम सामने आया था। 2012 में वह बाराबंकी से पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था और 8 साल बाद पकड़ा गया था। उस वक्त उस पर 50 हजार का इनाम था।

मुठभेड़ में बरामद

मौके से पुलिस को एक पिस्टल 32 बोर, दो मैगजीन, 17 जिंदा कारतूस, 28 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल और बिना नंबर प्लेट की HF डीलक्स बाइक मिली है। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, जिसकी तलाश में पुलिस ने घेराबंदी और कॉम्बिंग ऑपरेशन तेज कर दिया है।

कई नामों से गुमराह करता था पुलिस को

यह कुख्यात अपराधी पुलिस को चकमा देने के लिए दर्जनों नाम और पते इस्तेमाल करता था इफ्तेखार उर्फ धूम, उर्फ लड्डे, उर्फ सोल्जर, उर्फ लोधा, उर्फ शैतान, उर्फ शाकिर, उर्फ रोहित पुत्र सादिक (उर्फ साबिक),निवासी बरी चौक कादरगंज रोड, कासगंज, हाल पता जगत बट्टा ग्राम भूपखेड़ी थाना टीला मोड़, गाजियाबाद।

कप्तान अनुराग आर्य का बयान

“जिले में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। हर कीमत पर कानून का भय कायम रहेगा। यह मुठभेड़ अपराधियों के लिए चेतावनी है,” अनुराग आर्य, एसएसपी बरेली

ये भी पढ़े: चोरी के शक में बेकसूर की पिटाई से मौत, रिटायर्ड फौजी और दो बेटे जेल भेजे गए

विकास यादव
Author: विकास यादव

शहर के हर प्रमुख मुद्दों को लेकर हम बनेंगे आप की आवाज। छोटी और बड़ी खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचना Bareillypost कि प्राथमिकता है।आप हमसे जुड़कर ताजा खबरों को पढ़ते रहें,सबसे पहले।हमसे जुड़ने के लिए Bareillypost को सबस्क्राइब करें धन्यवाद।आप हमें 9997133166पर कोई भी खबर से संबंधित सूचना दे सकते हैं, धन्यवाद।

Leave a Comment

error: Content is protected !!