बहेड़ी में फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर का खुला खेल, मरीजों की जान से हो रहा खिलवाड़

SHARE:

लिंग परीक्षण के नाम पर मोटी रकम वसूली, झोलाछाप डॉक्टर और आशाओं की मिलीभगत से चल रहा अवैध धंधा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौन

बहेड़ी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेशों के बावजूद नगर में दर्जन भर से अधिक फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर बिना किसी डर के खुलेआम मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में झोलाछाप डॉक्टर और आशाएं मरीजों को इन अवैध सेंटरों पर भेज रहे हैं, जहां फर्जी रिपोर्ट तैयार की जाती है।

भाजपा नेता विनोद कुमार सिंह चौधरी ने मुख्यमंत्री को लिखे गए शिकायती पत्र में कहा है कि बहेड़ी में पहले भी फर्जी रिपोर्ट तैयार करने और मरीजों को गुमराह करने की शिकायतें स्वास्थ्य विभाग तक पहुंची हैं, लेकिन विभाग ने अब तक किसी ठोस कार्रवाई से इन सेंटरों को रोकने का प्रयास नहीं किया।

अवैध सेंटरों का खुला खेल

नगर में सबसे ज्यादा बदनाम सेंटर निम्नलिखित हैं:

पंजाबी कॉलोनी चौराहे स्थित दिव्या अल्ट्रासाउंड सेंटर, लाइफलाइन अल्ट्रासाउंड सेंटर,मैक्स अल्ट्रासाउंड सेंटर, नियाजी अल्ट्रासाउंड सेंटर,वाईपास स्थित यूनिक अल्ट्रासाउंड सेंटर, ग्लोबल अल्ट्रासाउंड सेंटर। सूत्रों के अनुसार, ये सेंटर बिना पीसी और पीएनडीटी रजिस्ट्रेशन, बिना डॉक्टर के और बिना किसी डर-खौफ के संचालित हो रहे हैं। गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड बिना फॉर्म एफ भरे किया जा रहा है, और रिपोर्ट पर नाम दर्ज डॉक्टर को इसका पता तक नहीं है।

झोलाछाप डॉक्टर और आशाओं की मिलीभगत

सेंटर संचालक झोलाछाप डॉक्टर और आशाओं को महीने-दर-महीने मोटी रकम देते हैं। दीपावली जैसे त्योहारी मौकों पर गिफ्ट और पैकेट बांटे जाते हैं, ताकि ये एजेंट और मेहनत से सेंटर के लिए काम करें।
एक विश्वस्त सूत्र ने बताया कि कई सेंटर अपनी लोकेशन भी बदलते रहते हैं बहेड़ी, भुडिया कॉलोनी, मुंडिया नविक्श और फिर पंजाबी कॉलोनी बहेड़ी।

लिंग परीक्षण का धंधा

सूत्रों का कहना है कि इन अवैध सेंटरों में अल्ट्रासाउंड के नाम पर लिंग परीक्षण भी बड़ी रकम लेकर किया जा रहा है। इस तरह मरीजों की जिंदगी जोखिम में डालते हुए सेंटर संचालक खुलेआम अवैध व्यापार कर रहे हैं। भाजपा नेता विनोद कुमार सिंह चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि इन फर्जी और अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्यवाही की जाए।

स्वास्थ्य विभाग का मौन

इघर संवाददाता ने डिप्टी सीएमओ डॉ. लाइक अन्सारी से इन अवैध सेंटरों के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कहा, “मैं आज बाहर हूँ, वापस आने पर जानकारी साझा की जाएगी।”
बहेड़ी में फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटरों का यह खुला खेल मरीजों की जान के लिए गंभीर खतरा बन गया है। अगर स्वास्थ्य विभाग ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो यह व्यापार और भी बढ़ सकता है।

विकास यादव
Author: विकास यादव

शहर के हर प्रमुख मुद्दों को लेकर हम बनेंगे आप की आवाज। छोटी और बड़ी खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचना Bareillypost कि प्राथमिकता है।आप हमसे जुड़कर ताजा खबरों को पढ़ते रहें,सबसे पहले।हमसे जुड़ने के लिए Bareillypost को सबस्क्राइब करें धन्यवाद।आप हमें 9997133166पर कोई भी खबर से संबंधित सूचना दे सकते हैं, धन्यवाद।

Leave a Comment

error: Content is protected !!