बेटी ने संभाला थाना प्रभारी का पद, जनसुनवाई में फरियादियों की सुनी समस्याएं

SHARE:

अवधेश यादव/बरेली। महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए संचालित मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत शुक्रवार को प्रताप किसान इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा पायल मौर्य ने एक दिन के लिए अलीगंज थाना प्रभारी का पद संभाला। थाना प्रभारी बनते ही छात्रा पायल ने थाना कार्यालय में जनसुनवाई की और फरियादियों की समस्याएँ सुनीं।
पायल मौर्य ने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को प्राप्त शिकायतों की जांच कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “मिशन शक्ति महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान ने बालिकाओं में शिक्षा और आत्मनिर्भरता का नया विश्वास जगाया है।”

“बेटियों को मिले उच्च शिक्षा का अवसर”पायल मौर्य

पायल ने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वे अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा के अवसर दिलाएँ ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस स्टाफ को भी समाज में बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करना चाहिए।

उन्होंने शासन की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहलें बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और प्रशासनिक समझ को विकसित करती हैं, जिससे वे भविष्य में सशक्त नागरिक बन सकेंगी।

थाना प्रभारी जगत सिंह बोले“बेटियाँ किसी से कम नहीं”

अलीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह ने कहा कि बालिकाओं को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपने से उनका मनोबल बढ़ता है और समाज में सकारात्मक संदेश जाता है कि बेटियाँ हर क्षेत्र में आगे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पायल मौर्य अपने जीवन में बड़ी उपलब्धियाँ हासिल कर अपने गांव किदौना और जनपद का नाम रोशन करेंगी।

कार्यक्रम में क्राइम इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह, एसआई मुकेश कुमार, एसआई राजेश कुमार यादव, हेड मोहर मुकेश कुमार यादव, महिला हेड कांस्टेबल चित्रा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

जनसुनवाई के दौरान उपस्थित जनसामान्य की शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया।

विकास यादव
Author: विकास यादव

शहर के हर प्रमुख मुद्दों को लेकर हम बनेंगे आप की आवाज। छोटी और बड़ी खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचना Bareillypost कि प्राथमिकता है।आप हमसे जुड़कर ताजा खबरों को पढ़ते रहें,सबसे पहले।हमसे जुड़ने के लिए Bareillypost को सबस्क्राइब करें धन्यवाद।आप हमें 9997133166पर कोई भी खबर से संबंधित सूचना दे सकते हैं, धन्यवाद।

Leave a Comment

error: Content is protected !!