DM अविनाश सिंह की चेतावनी…बिचौलियों पर गिरेगी गाज

SHARE:

बरेली। जिलाधिकारी (DM)अविनाश सिंह ने शुक्रवार को डेलापीर मंडी स्थित राजकीय धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने धान क्रय की प्रक्रिया, तौल, भुगतान व्यवस्था और रिकॉर्ड के रख-रखाव की बारीकी से जांच की।

डीएम ने मौके पर मौजूद किसानों से बातचीत की और पूछा कि उन्हें धान बेचने में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है। किसानों ने बताया कि केंद्र पर समय से तौल और पंजीकरण की सुविधा मिल रही है, जिससे उन्हें अपनी उपज बेचने में सहूलियत हो रही है।

DM ने कहा कि इस वर्ष जनपद में धान की पैदावार बड़े पैमाने पर हुई है। जनपद में कुल 122 धान क्रय केंद्र बनाए गए हैं और सरकार द्वारा निर्धारित रेट ₹2,369 प्रति क्विंटल है। इस वर्ष जिले को 1,32,000 मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य मिला है, जिसमें अब तक 67,000 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।

उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसानों को उनकी उपज का पूरा लाभ मिले, किसी भी बिचौलिए का हस्तक्षेप न हो, और सत्यापन या लेखपालों से संबंधित कार्य में कोई देरी न हो।

निरीक्षण के दौरान DM ने मंडी के 16 धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया और किसानों से बातचीत भी की। उन्होंने उपजिलाधिकारी और तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से क्रय केंद्रों का निरीक्षण करें और किसी समस्या के मिलने पर उसे तुरंत दूर करें।

निरीक्षण के समय डिप्टी आरएमओ कमलेश पांडेय, मंडी समिति के सचिव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

विकास यादव
Author: विकास यादव

शहर के हर प्रमुख मुद्दों को लेकर हम बनेंगे आप की आवाज। छोटी और बड़ी खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचना Bareillypost कि प्राथमिकता है।आप हमसे जुड़कर ताजा खबरों को पढ़ते रहें,सबसे पहले।हमसे जुड़ने के लिए Bareillypost को सबस्क्राइब करें धन्यवाद।आप हमें 9997133166पर कोई भी खबर से संबंधित सूचना दे सकते हैं, धन्यवाद।

Leave a Comment

error: Content is protected !!