बरेली। भुता थाना क्षेत्र के बारहेपुरा बीसलपुर रोड पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सवारियों से भरी ईको वैन की सामने से आ रही बस से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ईको वैन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।तीनों मृतकों की पहचान राकेश, गौरव और जितेंद्र के रूप में हुई है। राकेश खगड़िया, गौरव लहुआ और जितेंद्र पीलीभीत के खदेवा खुर्रा गांव का रहने वाले के रूप में हुई है।
रात डेढ़ बजे हुआ हादसा, मची अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा रात करीब 1 से 2 बजे के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि ईको वैन चालक तेज रफ्तार में था और ओवरटेक करने की कोशिश में सामने से आ रही बस से भिड़ गया। हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
रेस्क्यू में जुटी पुलिस और फायर टीम
घटना की सूचना मिलते ही भुता पुलिस और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची। फायर यूनिट ने कटर मशीन की मदद से फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। दोनों मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायलों की पहचान हरिशंकर, छोटेलाल, महेंद्र, शिवा निवासीगण परेवा, कांता प्रसाद,अभय, अमित, भजनलाल,वीरपाल,गंगाधर निवासीगण लहुआ थाना देवरिया के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों ने की मदद, पुलिस कार्रवाई की सराहना
हादसे के बाद बीसलपुर रोड पर लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फायर ब्रिगेड कार्यालय को सूचना मिलते ही एसआई उदय राज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य संचालित किया। उनकी तत्परता और मानवीय संवेदना की लोगों ने जमकर सराहना की।
Author: विकास यादव
शहर के हर प्रमुख मुद्दों को लेकर हम बनेंगे आप की आवाज। छोटी और बड़ी खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचना Bareillypost कि प्राथमिकता है।आप हमसे जुड़कर ताजा खबरों को पढ़ते रहें,सबसे पहले।हमसे जुड़ने के लिए Bareillypost को सबस्क्राइब करें धन्यवाद।आप हमें 9997133166पर कोई भी खबर से संबंधित सूचना दे सकते हैं, धन्यवाद।




