“दीपावली मेला” रानी अवन्ती बाई इंटर कॉलेज, लहरा (बदायूं )विद्यालय के छात्र /छात्राओं द्वारा दिवाली मेला का आयोजन

SHARE:

दीपावली मेला

आज रानी अवन्ती बाई इंटर कॉलेज, लहरा (बदायूं )विद्यालय के छात्र /छात्राओं द्वारा दिवाली मेला का आयोजन किया गया. विभिन्न स्टालों पर बच्चों ने चाट पकौड़ी आदि तैयार कीं।

इस सुअवसर पर बच्चों द्वारा सुसज्जित स्टालों का  फीता काटने और उनका निरीक्षण करने का सुनहरा “आफ़ताब अहमद” जी को मौक़ा मिला।

प्रबंधक श्री राजेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य, मेला इंचार्ज शिशुपाल शर्मा तथा अन्य साथियों का धन्यवाद एवं अतीव आभार इस भव्य आयोजन हेतु, इस अवसर पर श्री ब्रजेश पाठक रामायणी का भी स्वागत किया गया.

सुंदर आयोजन ग्रामीण अंचल में. बच्चों को कूपन द्वारा पुरस्कार वितरण भी सम्पन्न हुआ.

●आफ़ताब अहमद की तरह से आपको धनतेरस, और दीपावली की सपरिवार हार्दिक शुभकामनायें ।

फोटो साभार – “आफ़ताब अहमद” की फेसबुक वाल से

Bareilly Post
Author: Bareilly Post

Leave a Comment

error: Content is protected !!