मोमिन खान, बरेली । इंडो एसोसिएशन (IBFA) की एशिया एवं राष्ट्रीय कोर कमेटी द्वारा बरेली के नदीम खान को आईबीएफए राष्ट्रीय सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी इस पदोन्नति पर संगठन के पदाधिकारियों व खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
इस अवसर पर नॉर्थ इंडिया अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि यह बरेली ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है कि शहर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी व आयोजक को राष्ट्रीय स्तर पर इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने कहा कि नदीम खान खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने और बॉडी बिल्डिंग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
नदीम खान का सम्मान समारोह विगत 20 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11 बजे नाइस फिटनेस जिम, नियर रेशमा हॉस्पिटल, मिनी बायपास, बरेली में आयोजित किया गया। इस दौरान संगठन द्वारा उन्हें प्रमाणपत्र एवं फूल मालाओं से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आईबीएफए प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेट्री मनमोहन सिंह तनेजा, निशार पहलवान, फौजी चरन सिंह यादव, अब्दुल अलीम, आलम सिद्दीकी, नसीम खान (गुड्डू), डॉ. नदीम आलम, सुदेश कुमार, मो. आकिल, मो. आरिफ पिंटू, मोईन उद्दीन, मुश्ताक अली, गिरजेश मिश्रा, फुरकान अहमद खान, फैजान खान, नमन तनेजा, सुहैल पठान, राजू, समसुद्दीन सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व खिलाड़ी मौजूद रहे।
समारोह में वक्ताओं ने नदीम खान को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में संगठन नई ऊंचाइयों को छुएगा।
Author: विकास यादव
शहर के हर प्रमुख मुद्दों को लेकर हम बनेंगे आप की आवाज। छोटी और बड़ी खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचना Bareillypost कि प्राथमिकता है।आप हमसे जुड़कर ताजा खबरों को पढ़ते रहें,सबसे पहले।हमसे जुड़ने के लिए Bareillypost को सबस्क्राइब करें धन्यवाद।आप हमें 9997133166पर कोई भी खबर से संबंधित सूचना दे सकते हैं, धन्यवाद।




