बरेली। रिज़र्व पुलिस लाइन में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस 2025 के अवसर पर शहीद सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) रमित शर्मा, उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) अजय कुमार साहनी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य समेत सभी पुलिस अधिकारी, राजपत्रित अधिकारीगण एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन जांबाज़ जवानों को नमन किया, जिन्होंने देश और समाज की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। पुलिस बैंड की धुनों के बीच मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
एडीजी रमित शर्मा ने कहा कि “शहीदों का बलिदान सदैव प्रेरणा देता रहेगा। पुलिस कर्मियों का कर्तव्य देश और जनता की सुरक्षा के लिए सर्वोपरि है।”
कार्यक्रम में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी, महिला पुलिसकर्मी और एनसीसी कैडेट भी मौजूद रहे।
Author: विकास यादव
शहर के हर प्रमुख मुद्दों को लेकर हम बनेंगे आप की आवाज। छोटी और बड़ी खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचना Bareillypost कि प्राथमिकता है।आप हमसे जुड़कर ताजा खबरों को पढ़ते रहें,सबसे पहले।हमसे जुड़ने के लिए Bareillypost को सबस्क्राइब करें धन्यवाद।आप हमें 9997133166पर कोई भी खबर से संबंधित सूचना दे सकते हैं, धन्यवाद।




