घर में संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप…24 वर्षीय विवाहिता की लाश मिली कमरे में

SHARE:

बहेड़ी। नगर के नूरी नगर मोहल्ले में मंगलवार की रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक, नूरी नगर निवासी समरीन (24) पत्नी मोहम्मद यूनिस की घर में अचानक मौत हो गई। विवाहिता की मौत की खबर फैलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। वहीं, मायके पक्ष का आरोप है कि समरीन की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।

विकास यादव
Author: विकास यादव

शहर के हर प्रमुख मुद्दों को लेकर हम बनेंगे आप की आवाज। छोटी और बड़ी खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचना Bareillypost कि प्राथमिकता है।आप हमसे जुड़कर ताजा खबरों को पढ़ते रहें,सबसे पहले।हमसे जुड़ने के लिए Bareillypost को सबस्क्राइब करें धन्यवाद।आप हमें 9997133166पर कोई भी खबर से संबंधित सूचना दे सकते हैं, धन्यवाद।

Leave a Comment

error: Content is protected !!