पीलीभीत। दीपों के त्यौहार पर रोशनी बिखरी थी, मगर रामलीला मैदान के आतिशबाज़ी बाजार में कुछ पल के लिए अंधेरा छा गया, जब ड्यूटी पर तैनात सिपाही और एक दबंग युवक के बीच टकराव हो गया।
सिपाही ने बस इतना कहा “यहाँ बाइक लेकर मत आओ!”पर युवक का गुस्सा मानो पटाखे की तरह भड़क उठा।
देखते ही देखते दोनों के बीच धक्का-मुक्की और फिर मुक्केबाज़ी शुरू हो गई। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह युवक ने सिपाही को धक्का देकर हाथापाई शुरू की। घटना सुनगढ़ी थाना क्षेत्र की है, जहाँ रामलीला मैदान में दीपावली पर आतिशबाज़ी की दुकानें लगी थीं। सुरक्षा व्यवस्था के चलते पुलिस ने चारों ओर बैरिकेडिंग कर रखी थी। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश करने लगा। ड्यूटी पर मौजूद सिपाही मनीष ने उसे रोका, तो युवक आगबबूला हो उठा और सिपाही से भिड़ गया।
मौके पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह युवक को काबू में किया और थाने ले आए।
पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं “दीपों की रोशनी में इंसानियत बुझी न होती, तो यह मंजर इतना काला न होता…”
Author: विकास यादव
शहर के हर प्रमुख मुद्दों को लेकर हम बनेंगे आप की आवाज। छोटी और बड़ी खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचना Bareillypost कि प्राथमिकता है।आप हमसे जुड़कर ताजा खबरों को पढ़ते रहें,सबसे पहले।हमसे जुड़ने के लिए Bareillypost को सबस्क्राइब करें धन्यवाद।आप हमें 9997133166पर कोई भी खबर से संबंधित सूचना दे सकते हैं, धन्यवाद।




