पीलीभीत-बरेली हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, सुबह तीन बजे मचा कोहराम; एक घंटे तक जाम में फंसे वाहन
पीलीभीय/बरेली। पीलीभीत-बरेली हाईवे पर बुधवार तड़के तीर्थयात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को बस से बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के नानकमत्ता और अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा करके लौट रही श्रद्धालुओं की बस सुबह करीब 3:20 बजे पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव निसरा और सरदारनगर के बीच अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना जोरदार था कि बस खाई में जा गिरी और अंदर बैठे श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई।
ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीओ सदर आईपीएस नताशा गोयल, थाना पुलिस और फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। इस दौरान बरेली के मढ़ीनाथ निवासी दुर्गा (20) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं थाना सुभाषनगर क्षेत्र के नन्हे, रमेश, अर्जुन, मनोज, प्रीति, वरुण, गीता, अनीता, विशाल, दिनेश, जमुना, रितिक समेत करीब 20 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
सभी घायलों को बरेली जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला भी सक्रिय हो गया। सीओ नताशा गोयल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।
हादसे के बाद हाईवे पर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात ठप हो गया। पुलिस ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाकर यातायात को सुचारू कराया।
Author: विकास यादव
शहर के हर प्रमुख मुद्दों को लेकर हम बनेंगे आप की आवाज। छोटी और बड़ी खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचना Bareillypost कि प्राथमिकता है।आप हमसे जुड़कर ताजा खबरों को पढ़ते रहें,सबसे पहले।हमसे जुड़ने के लिए Bareillypost को सबस्क्राइब करें धन्यवाद।आप हमें 9997133166पर कोई भी खबर से संबंधित सूचना दे सकते हैं, धन्यवाद।




