बरेली में दिवाली पर हिंसा! पटाखे के झगड़े में खून-खराबा

SHARE:

बरेली। खुशियों की रात दिवाली ग्रीन वैली कॉलोनी में दहशत की रात बन गई। थाना सुभाषनगर क्षेत्र के बदायूं रोड स्थित कॉलोनी में पटाखे जलाने को लेकर हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। आरोप है कि पड़ोसी अनुपम सिंह, साधना सिंह, सिद्धांत सिंह और पलक सिंह ने अपने साथियों संग स्थानीय निवासी प्रदीप कुमार शर्मा के घर में घुसकर परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया।

पीड़ित प्रदीप ने बताया कि दिवाली की रात विपक्षी पक्ष ने उनके घर की ओर रॉकेट और पटाखे छोड़े, जिससे कपड़े जल गए। जब परिवार ने विरोध किया, तो आरोपियों ने गालियां दीं, जान से मारने की धमकी दी और कुछ देर बाद 5-6 अज्ञात लोगों को लेकर घर में धावा बोल दिया।

आरोपियों ने घर में घुसते ही लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की, जिससे प्रदीप के बड़े भाई अशोक कुमार और पिता श्यामपाल शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन जब रिपोर्ट दर्ज कराने थाना सुभाषनगर पहुंचे, तो रात करीब डेढ़ बजे आरोपी फिर लौटे, और प्रदीप को घर से बाहर घसीटकर बेरहमी से पीटा। हमले में प्रदीप बेहोश होकर गिर पड़ा।

परिजनों के अनुसार, हमलावरों ने महिलाओं के कपड़े फाड़ने, अभद्रता और खींचने की कोशिश की। किसी तरह महिलाओं ने कमरे में बंद होकर अपनी जान बचाई। जाते-जाते आरोपी फायरिंग करते हुए धमकी देकर फरार हो गए।

पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने पुलिस को वीडियो साक्ष्य सौंपे हैं, जिनमें पूरी वारदात कैद है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है।

स्थानीय लोग बोले “अगर पुलिस वक्त पर पहुंचती, तो आज हालात कुछ और होते”ग्रीन वैली कॉलोनी के लोगों ने बताया कि घटना के वक्त इलाका गोलियों की आवाज और चीखों से गूंज उठा था। बच्चे और महिलाएं घरों में दुबकी रहीं। लोगों ने पुलिस से जल्द गिरफ्तारी और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

विकास यादव
Author: विकास यादव

शहर के हर प्रमुख मुद्दों को लेकर हम बनेंगे आप की आवाज। छोटी और बड़ी खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचना Bareillypost कि प्राथमिकता है।आप हमसे जुड़कर ताजा खबरों को पढ़ते रहें,सबसे पहले।हमसे जुड़ने के लिए Bareillypost को सबस्क्राइब करें धन्यवाद।आप हमें 9997133166पर कोई भी खबर से संबंधित सूचना दे सकते हैं, धन्यवाद।

Leave a Comment

error: Content is protected !!