रिश्तेदारी का भरोसा टूटा! सर्राफा कारोबारी बना ठग, महिला के लाखों के जेवर हड़पकर हुआ फरार

SHARE:

बरेली। रिश्तेदारी का भरोसा तोड़कर एक सर्राफा कारोबारी ने महिला के साथ ठगी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। शादी का बहाना बनाकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर और नकद रकम ले गया, लेकिन लौटाने के बजाय गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने आईजी और डीआईजी से न्याय की गुहार लगाई है।

मामला क्या है

थाना देवरनिया क्षेत्र की निवासी नाजमा पत्नी अकरम ने आईजी बरेली को दी तहरीर में बताया कि उनके गांव में रिश्तेदार अरशद पुत्र सगीर अहमद, निवासी रहजा मस्जिद, सिरौली थाना पुलभट्टा (जनपद उधम सिंह नगर, उत्तराखंड) की सर्राफा की दुकान है। अरशद के साथ उसके भाई असलम, शब्बू, बंटी, सोनू और मोनू भी दुकान पर बैठते हैं।

भरोसे पर दिए जेवर और नकद रकम

करीब दो वर्ष पहले अरशद ने नाजमा से कहा कि उसे शादी के ऑर्डर के लिए कुछ जेवर और पैसे चाहिए। रिश्तेदारी के नाते नाजमा ने भरोसा किया और उसे सोने के जेवर, टीप (7.5 ग्राम), झाले (8 ग्राम), बुँदे (2.5 ग्राम)

और चांदी के जेवर, पायल (7 तोला), बिछिया (1 तोला)

के साथ नकद 10,000 रुपये दे दिए। लेकिन इसके बाद अरशद ने जेवर लौटाने से इंकार कर दिया। कई बार याद दिलाने पर भी सिर्फ आश्वासन देता रहा।

 जब सच सामने आया…

नाजमा को बाद में पता चला कि अरशद और उसके परिवार के लोग भोले-भाले लोगों को इसी तरह फंसाकर ठगी करते हैं। जब उसने रिश्तेदारों से शिकायत की, तो आरोपी पक्ष ने फोन पर गालियां दीं और जान से मारने की धमकी तक दी।

 मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत, रिपोर्ट में खुलासा

नाजमा ने मुख्यमंत्री पोर्टल (संदर्भ संख्या: 20015025018180) पर शिकायत दर्ज कराई। जांच रिपोर्ट में यह पाया गया कि अरशद अपनी खुद की बनाई रसीदों और विजिटिंग कार्ड पर सोने-चांदी का लेन-देन करता है और अब मौके से फरार है।

रिपोर्ट में यह भी लिखा गया कि “इस प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना कराना न्यायोचित होगा।”

फिर भी नहीं लिखा मुकदमा!

रिपोर्ट स्पष्ट होने के बावजूद थाना देवरनिया पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। पीड़िता ने अब डीआईजी बरेली से आग्रह किया है कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाए और उसके जेवर व नकद रकम वापस दिलाई जाए।

विकास यादव
Author: विकास यादव

शहर के हर प्रमुख मुद्दों को लेकर हम बनेंगे आप की आवाज। छोटी और बड़ी खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचना Bareillypost कि प्राथमिकता है।आप हमसे जुड़कर ताजा खबरों को पढ़ते रहें,सबसे पहले।हमसे जुड़ने के लिए Bareillypost को सबस्क्राइब करें धन्यवाद।आप हमें 9997133166पर कोई भी खबर से संबंधित सूचना दे सकते हैं, धन्यवाद।

Leave a Comment

error: Content is protected !!