बरेली। सोमवार सुबह से ही आसमान पर घने बादलों ने डेरा डाल लिया। ठंडी हवाओं के साथ मौसम पूरी तरह बदल गया। हल्की धूप और ठंडी फिजाओं ने दिनभर लोगों को राहत का एहसास कराया। मौसम विभाग के मुताबिक, शहर में तापमान तीन से चार डिग्री तक गिर गया, जिससे गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है।
सुहाने मौसम के साथ अब ठंड का असर धीरे-धीरे महसूस होने लगा है। वहीं तापमान में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव के चलते सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार जैसी बीमारियों ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। जिला अस्पताल और कोविड अस्पताल में इन बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
डॉक्टरों ने दी सतर्कता बरतने की सलाह
जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. अजय मोहन अग्रवाल ने बताया कि मौसम में बदलाव के दौरान शरीर को नए तापमान के अनुरूप ढलने में समय लगता है। इस दौरान वायरस और बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं, जिससे वायरल फीवर, फ्लू, एलर्जी, खांसी, गले में दर्द और त्वचा रोगों का खतरा बढ़ जाता है।
उन्होंने लोगों को सलाह दी कि इस मौसम में गर्म कपड़े पहनें, ठंडे पेय पदार्थों से परहेज़ करें, संतुलित आहार लें और ज़रूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह लें।
शाम को लगभग 5:30 बजे हुई बूंदा बांदी ने मौसम को और ठंडा कर दिया।
Author: विकास यादव
शहर के हर प्रमुख मुद्दों को लेकर हम बनेंगे आप की आवाज। छोटी और बड़ी खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचना Bareillypost कि प्राथमिकता है।आप हमसे जुड़कर ताजा खबरों को पढ़ते रहें,सबसे पहले।हमसे जुड़ने के लिए Bareillypost को सबस्क्राइब करें धन्यवाद।आप हमें 9997133166पर कोई भी खबर से संबंधित सूचना दे सकते हैं, धन्यवाद।




