तिगरी मेला और कछला गंगा घाट पर सुरक्षा तैयारियों का लिया जायजा, कहा कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं
बरेली/अमरोहा/बदायूं। आगामी कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। रविवार को अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन (एडीजी) रमित शर्मा ने अमरोहा पहुंचकर राजकीय तिगरी मेला-2025 की सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उनके साथ डीआईजी मुरादाबाद मुनीराज जी, जिलाधिकारी अमरोहा निधि गुप्ता वत्स और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद मौजूद रहे।
एडीजी ने मेला क्षेत्र, गंगा घाटों, रूट डायवर्जन, पार्किंग, वॉच टावर और कोतवाली मेला का निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि “श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
‘सेवा भावना से करें ड्यूटी’ रमित एडीजी
रमित शर्मा ने मौके पर ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं से विनम्र व्यवहार रखें और पुलिस की छवि अनुशासन, सेवा और संवेदनशीलता की प्रतीक बने। उन्होंने कहा कि हर पुलिसकर्मी का लक्ष्य यह होना चाहिए कि श्रद्धालु मेला क्षेत्र में सुगमता और सुरक्षा का अनुभव करें।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया, समस्त क्षेत्राधिकारीगण और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। एडीजी ने सुरक्षा ड्यूटी के साथ ट्रैफिक, एम्बुलेंस और कंट्रोल रूम की व्यवस्थाएं भी परखी।
कछला घाट बदायूं में भी किया निरीक्षण
अमरोहा के बाद एडीजी रमित शर्मा बदायूं पहुंचे, जहां उन्होंने कछला घाट पर होने वाले कार्तिक पूर्णिमा स्नान की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस बल को सजग और सतर्क रहने के निर्देश दिए। कहा कि गंगा स्नान के दौरान भीड़ नियंत्रण, पार्किंग प्रबंधन और सुरक्षा घेरा पूरी तरह दुरुस्त रहना चाहिए।
उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों से संवाद करते हुए कहा कि हर साल लाखों श्रद्धालु स्नान के लिए आते हैं, ऐसे में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी जरूरी है।
Author: विकास यादव
शहर के हर प्रमुख मुद्दों को लेकर हम बनेंगे आप की आवाज। छोटी और बड़ी खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचना Bareillypost कि प्राथमिकता है।आप हमसे जुड़कर ताजा खबरों को पढ़ते रहें,सबसे पहले।हमसे जुड़ने के लिए Bareillypost को सबस्क्राइब करें धन्यवाद।आप हमें 9997133166पर कोई भी खबर से संबंधित सूचना दे सकते हैं, धन्यवाद।




