कमिश्नर का औचक निरीक्षण: जिला अस्पताल में मचा हड़कंप, बाबू पर रिश्वत और दबंगई के आरोप पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

SHARE:

कमिश्नर बोले “मरीजों को असुविधा बर्दाश्त नहीं, दबंग कर्मचारियों पर गिरेगी गाज”

बरेली। बुधवार तड़के जिला अस्पताल में अचानक पहुंचे कमिश्नर एस. भूपेंद्र चौधरी के औचक निरीक्षण से अफरा-तफरी मच गई। तेजतर्रार अंदाज़ में पहुंचे कमिश्नर ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उनके पहुंचते ही डॉक्टरों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

कमिश्नर ने सबसे पहले सीएमएस कार्यालय का निरीक्षण किया, इसके बाद ओपीडी, इमरजेंसी, महिला वार्ड, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड रूम का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से उनका हालचाल जाना और ओपीडी में रखी दवाओं की गुणवत्ता परखने के लिए कुछ दवाएं खुद देखीं।

निरीक्षण के दौरान कई जगह साफ-सफाई की कमी और लापरवाही सामने आई। इस पर कमिश्नर ने मौके पर मौजूद स्टाफ को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि अस्पताल की व्यवस्था में तुरंत सुधार लाया जाए। उन्होंने जर्जर इमारतों की मरम्मत कराने के निर्देश भी दिए।

कमिश्नर चौधरी ने स्पष्ट कहा “मरीजों को किसी भी हालत में असुविधा नहीं होनी चाहिए। ड्यूटी पर लापरवाही या देर से पहुंचने वाले डॉक्टरों और कर्मचारियों पर कार्रवाई तय है।”निरीक्षण के दौरान एक चौकीदार ने शिकायत की कि अस्पताल के बड़े बाबू निर्देश पाल सरकारी कमरे निजी लोगों को रुपये लेकर देते हैं और विरोध करने पर धमकाते हैं। इस गंभीर शिकायत पर कमिश्नर ने तुरंत जांच और सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने कहा “अस्पताल में दबंगई या भ्रष्टाचार करने वाले कर्मचारी बख्शे नहीं जाएंगे।”

निरीक्षण के दौरान एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

विकास यादव
Author: विकास यादव

शहर के हर प्रमुख मुद्दों को लेकर हम बनेंगे आप की आवाज। छोटी और बड़ी खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचना Bareillypost कि प्राथमिकता है।आप हमसे जुड़कर ताजा खबरों को पढ़ते रहें,सबसे पहले।हमसे जुड़ने के लिए Bareillypost को सबस्क्राइब करें धन्यवाद।आप हमें 9997133166पर कोई भी खबर से संबंधित सूचना दे सकते हैं, धन्यवाद।

Leave a Comment

सोना चांदी की कीमत
और पढ़ें
error: Content is protected !!