रिजल्ट से पहले ही ‘फेल’! UP पुलिस भर्ती में 4048 अभ्यर्थी बिना परीक्षा दिए हुए आउट

SHARE:

बरेली। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में इस बार नज़ारा कुछ अलग ही देखने को मिला। कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए पद की लिखित परीक्षा में हजारों अभ्यर्थियों ने रिजल्ट से पहले ही मैदान छोड़ दिया। 6960 पंजीकृत में से 4048 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे ही नहीं, जबकि जो पहुंचे, उन्हें सघन चेकिंग से गुजरना पड़ा बेल्ट, घड़ी, जूते तक उतरवाए गए!

शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आयोजित इस परीक्षा के लिए जिले में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक चली। परीक्षा केंद्रों के बाहर सुबह से ही अभ्यर्थियों की लंबी कतारें लग गईं। कई परीक्षार्थी 8 बजे से पहले ही पहुंच गए ताकि किसी भी देरी या नियम उल्लंघन से बचा जा सके। लेकिन अंदर प्रवेश मिलना आसान नहीं था हर उम्मीदवार को मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही प्रवेश मिला।

सुरक्षा इतनी सख्त थी कि केंद्रों पर बेल्ट, घड़ी, और जूते तक उतरवाने पड़े। केवल पहचान पत्र, प्रवेश पत्र और एक नीली कलम लेकर ही अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति दी गई।

DM ने खुद संभाली कमान:

परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने खुद मोर्चा संभाला। उन्होंने मौलाना आजाद इंटर कॉलेज, श्री गुरु गोविंद सिंह इंटर कॉलेज और श्री गुरु नानक रिक्खी सिंह कन्या इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीवी और कंट्रोल रूम से परीक्षा की लाइव मॉनिटरिंग भी की। उनके साथ एडीएम नगर सौरभ दुबे और एसपी ट्रैफिक मो. अकमल खान भी मौजूद रहे।

विकास यादव
Author: विकास यादव

शहर के हर प्रमुख मुद्दों को लेकर हम बनेंगे आप की आवाज। छोटी और बड़ी खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचना Bareillypost कि प्राथमिकता है।आप हमसे जुड़कर ताजा खबरों को पढ़ते रहें,सबसे पहले।हमसे जुड़ने के लिए Bareillypost को सबस्क्राइब करें धन्यवाद।आप हमें 9997133166पर कोई भी खबर से संबंधित सूचना दे सकते हैं, धन्यवाद।

Leave a Comment

सोना चांदी की कीमत
और पढ़ें
error: Content is protected !!