पीलीभीत के रिहान श्रीलंका में लहराएंगे तिरंगा…पैरा क्रिकेट टीम में हुआ चयन, तेज गेंदबाज के रूप में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व

SHARE:

बरेली। पीलीभीत जिले के ग्राम गोंछ के रहने वाले रिहान अहमद पुत्र रिफाकत हुसैन ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। देहरादून में आयोजित पैरा क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के ट्रायल में रिहान का चयन भारतीय पैरा क्रिकेट टीम में हुआ है। अब वे 13 से 17 नवंबर तक श्रीलंका में होने वाली इंटरनेशनल पैरा क्रिकेट चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

तेज गेंदबाज के रूप में मिली जगह

रिहान अपनी टीम के लिए तेज गेंदबाज की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बरेली में रहकर लगातार अभ्यास करने का निर्णय इसलिए लिया क्योंकि पीलीभीत में पैरा क्रिकेट के लिए कोई प्रशिक्षण सुविधा नहीं है।

भाई बना सबसे बड़ा सहारा

रिहान ने भावुक होकर बताया कि उनके भाई ने हमेशा उनके सपनों को अपना सपना माना है। इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारी खर्च आने के बावजूद उनका भाई ही पूरा जिम्मा उठा रहा है।“मेरा सपना है कि देश के लिए खेलूं और अपने परिवार का सहारा बन सकूं,”रिहान अहमद

कड़ी मेहनत से मिली सफलत

रिहान ने बताया कि उन्होंने अपनी परास्नातक की पढ़ाई निहाल सिंह इंटर कॉलेज, पीलीभीत से की है। अपनी लगन और मेहनत से वे पैरा क्रिकेट में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

विकास यादव
Author: विकास यादव

शहर के हर प्रमुख मुद्दों को लेकर हम बनेंगे आप की आवाज। छोटी और बड़ी खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचना Bareillypost कि प्राथमिकता है।आप हमसे जुड़कर ताजा खबरों को पढ़ते रहें,सबसे पहले।हमसे जुड़ने के लिए Bareillypost को सबस्क्राइब करें धन्यवाद।आप हमें 9997133166पर कोई भी खबर से संबंधित सूचना दे सकते हैं, धन्यवाद।

Leave a Comment

सोना चांदी की कीमत
और पढ़ें
error: Content is protected !!