कलीम शेख बने अरमान पंजा लीग चैंपियन, रोहित सोनकर बने ‘ IBFA’ प्रतियोगिताओं में बरेली के खिलाड़ियों का दबदबा

SHARE:

मोमिन खान,बरेली। इंडो बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन (IBFA) के तत्वावधान में आयोजित दो भव्य प्रतियोगिताओं ओपन अरमान पंजा लीग और नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में बरेली के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई खिताब अपने नाम किए।

अरमान पंजा लीग में कलीम शेख का जलवा

सिविल लाइंस स्थित संजय कम्युनिटी हॉल में 8 नवम्बर 2025 को आयोजित ओपन अरमान पंजा लीग में कलीम शेख (विलासपुर) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता। मुख्य अतिथि निखिलेश्वर महाराज ने विजेता को मेडल, सर्टिफिकेट, बिग ट्रॉफी और जिम फिटनेस साइकिल देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से करीब 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में आईबीएफए प्रदेश अध्यक्ष शिवम वार्ष्णेय, मनमोहन सिंह तनेजा, प्रशांत पंडित, सोनू बघेल, बी.के. सिंह और रहीस कुरेशी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आईबीएफए राष्ट्रीय सचिव नदीम खान ने किया।

नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में बरेली के खिलाड़ियों की धूम

उसी दिन संजय कम्युनिटी हॉल में आयोजित नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में उत्तर भारत के 200 से अधिक खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। प्रतियोगिता देर रात तक चली, जिसमें बरेली के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई टाइटल जीते।

रोहित सोनकर बने मि. बरेली (बरेली श्री),फ़ामुल अली ने जीता मसल्स मैन का खिताब मोईन उद्दीन बने बेस्ट पोजर रहे। वहीं मि. नॉर्थ इंडिया का ताज नईम खान (रामपुर) के सिर सजा।मसल्स मैन का खिताब रोहित सोनकर (बरेली) और बेस्ट पोजर का खिताब असजद खान (बिजनौर) ने अपने नाम किया।

विजेताओं को आईबीएफए राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु चौहान ने जिम बटरफ्लाई मशीन, फ्रिज और बिग टीवी से पुरस्कृत किया। निर्णायक मंडल में सोनू उस्मानी (आगरा), एडवोकेट इमरान अंसारी (बिजनौर), सुदेश कुमार (सैफई), अब्दुल अलीम (बरेली), बी.के. सिंह (हाथरस) और मो. कमर (बरेली) मौजूद रहे।

खेल के प्रति उत्साह ने बढ़ाई बरेली की पहचान

आईबीएफए के राष्ट्रीय सचिव नदीम खान ने कहा कि बरेली अब फिटनेस और आर्म्स रेसलिंग का नया हब बनता जा रहा है। यहां के युवाओं में बॉडी बिल्डिंग और पंजा मुकाबलों को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

विकास यादव
Author: विकास यादव

शहर के हर प्रमुख मुद्दों को लेकर हम बनेंगे आप की आवाज। छोटी और बड़ी खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचना Bareillypost कि प्राथमिकता है।आप हमसे जुड़कर ताजा खबरों को पढ़ते रहें,सबसे पहले।हमसे जुड़ने के लिए Bareillypost को सबस्क्राइब करें धन्यवाद।आप हमें 9997133166पर कोई भी खबर से संबंधित सूचना दे सकते हैं, धन्यवाद।

Leave a Comment

सोना चांदी की कीमत
और पढ़ें
error: Content is protected !!