मीरगंज समाधान दिवस में डीएम की सख्ती किसानों को मुफ्त मिनी किट, अफसर पर कार्रवाई

SHARE:

बरेली। तहसील मीरगंज के सभागार में शुक्रवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने जनसमस्याओं को प्राथमिकता से सुनते हुए त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शासन की मंशानुरूप अधिकारी आम जनता के प्रति संवेदनशील रहें और समस्याओं के समाधान में कोई ढिलाई न बरती जाए।

समाधान दिवस के दौरान बिना सूचना अनुपस्थित रहे एक अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने उसका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी किए।

53 शिकायतें दर्ज, राजस्व मामलों में सख्त निर्देश

सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, विद्युत, नगर विकास, चकबंदी, विकास एवं अन्य विभागों से संबंधित कुल 53 शिकायते दर्ज की गईं।

ग्राम तरसा पट्टी निवासी ने सहखातेदार से विवाद को लेकर खेत की पैमाइश की मांग की, जिस पर डीएम ने धारा-24 का वाद दर्ज करने के निर्देश दिए। ग्राम संजरपुर निवासी ने अवैध कब्जे की शिकायत की, जिस पर डीएम ने नायब तहसीलदार व राजस्व निरीक्षक को तत्काल पैमाइश कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

किसानों के लिए बड़ा कदम, रबी-2025 के मिनी किट वितरित

रबी सीजन 2025 के तहत जिले में फसली क्षेत्रफल बढ़ाने और गन्ना फसल के साथ सहफसली खेती को प्रोत्साहन देने के लिए किसानों को सरसों एवं मसूर की निशुल्क मिनी किट भी वितरित की गईं।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विश्राम सिंह, पुलिस अधीक्षक दक्षिण अंशिका वर्मा, परियोजना निदेशक डूडा चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, उपजिलाधिकारी मीरगंज आलोक कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

विकास यादव
Author: विकास यादव

शहर के हर प्रमुख मुद्दों को लेकर हम बनेंगे आप की आवाज। छोटी और बड़ी खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचना Bareillypost कि प्राथमिकता है।आप हमसे जुड़कर ताजा खबरों को पढ़ते रहें,सबसे पहले।हमसे जुड़ने के लिए Bareillypost को सबस्क्राइब करें धन्यवाद।आप हमें 9997133166पर कोई भी खबर से संबंधित सूचना दे सकते हैं, धन्यवाद।

Leave a Comment

सोना चांदी की कीमत
और पढ़ें
error: Content is protected !!