5 दिसंबर की डेडलाइन ने बढ़ाई चिंता…वक्फ रजिस्ट्रेशन के लिए दरगाह में जुटे मुतवल्ली

SHARE:

बरेली। वक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर दर्ज कराने की चल रही सरकारी प्रक्रिया को लेकर दरगाह आला हज़रत में रविवार को तहरीक-ए-तहफ़्फुज़-ए-सुन्नियत (टीटीएस) की ओर से वक्फ हेल्प कैंप आयोजित किया गया। कैंप की अध्यक्षता सज्जादानशीन बदरूशशरिया मुफ्ती अहसन मियां ने की। कैंप में बरेली ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में मुतवल्ली पहुंचे और वक्फ रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी हासिल की।

जानकारी के अभाव में पीछे रह गए थे कई मुतवल्ली

सरकार द्वारा वक्फ संपत्तियों को 5 दिसंबर तक उम्मीद पोर्टल पर पंजीकृत कराने की अनिवार्यता तय की गई है। मस्जिद, मदरसा, दरगाह, खानकाह और कब्रिस्तानों सहित कई संस्थानों के मुतवल्ली कागज़ी जानकारी के अभाव में अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके थे। इसी समस्या को देखते हुए दरगाह परिसर में यह हेल्प कैंप लगाया गया।

वक्फ बोर्ड कोऑर्डिनेटर हाजी फैज़ मंसूरी और आलेनबी ने बताया कि कई मुतवल्ली बिना दस्तावेज़ के पहुंचे। उन्हें आवश्यक कागज़ खोजकर लाने की सलाह दी गई। कैंप में आए लोगों को दस्तावेज़ों की सूची और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया विस्तार से समझाई गई।

प्रदेशभर से आए फोन कॉल, तत्काल रजिस्ट्रेशन भी किए गए

कैंप में शामिल नासिर कुरैशी के मुताबिक बहेड़ी, आंवला, मीरगंज, नवाबगंज, शहर समेत क़रीब 200 से अधिक मुतवल्ली पहुंचे। साथ ही कानपुर, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, आगरा, झांसी आदि जिलों से भी फोन कॉल आए, जिन्हें वक्फ रजिस्ट्रेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिन लोगों ने अपने दस्तावेज़ साथ लाए थे, उनका तत्काल उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अदनान हुसैन और इशरत नूरी ने पूरा कराया।

अगला कैंप 24 नवंबर को छः मीनारा मस्जिद में

जो लोग आज रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके, उन्हें दरगाह द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9897070701 पर संपर्क करने की सलाह दी गई। अगला वक्फ हेल्प कैंप 24 नवंबर (सोमवार) को काकर टोला स्थित छः मीनारा मस्जिद में शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

सज्जादानशीन अहसन मियां की अपील

सज्जादानशीन बदरूशशरिया मुफ्ती अहसन मियां ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि उम्मीद पोर्टल के अलावा देश के कई राज्यों में एसआईआर प्रकिया भी शुरू है। बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म उपलब्ध करा रहे हैं। लोग जल्द से जल्द फॉर्म भरकर जमा करें ताकि उनकी वक्फ संपत्तियों का सही रिकॉर्ड सुरक्षित रहे। कैंप में शाहिद नूरी, मुजाहिद रज़ा, परवेज़ नूरी, सय्यद माजिद, अदनान हुसैन, औरंगज़ेब नूरी, काशिफ सुब्हानी, अजमल नूरी, इशरत नूरी सहित कई जिम्मेदार लोग सक्रिय रूप से मौजूद रहे।

विकास यादव
Author: विकास यादव

शहर के हर प्रमुख मुद्दों को लेकर हम बनेंगे आप की आवाज। छोटी और बड़ी खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचना Bareillypost कि प्राथमिकता है।आप हमसे जुड़कर ताजा खबरों को पढ़ते रहें,सबसे पहले।हमसे जुड़ने के लिए Bareillypost को सबस्क्राइब करें धन्यवाद।आप हमें 9997133166पर कोई भी खबर से संबंधित सूचना दे सकते हैं, धन्यवाद।

Leave a Comment

सोना चांदी की कीमत
और पढ़ें
error: Content is protected !!