बरेली। हाफिज़गंज थाना क्षेत्र के रिठौरा इलाके में शराब के नशे में धुत एक युवक ने सोमवार देर शाम फिल्मी स्टाइल में गुंडई दिखाते हुए रोडवेज बस को बीच सड़क पर रोक दिया। बस चालक और यात्रियों ने किसी तरह स्थिति संभाली, जबकि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शराब के नशे में आया और तेज बस के सामने जाकर खड़ा हो गया।। इसके बाद बस चालक से बदसलूकी करते हुए उतरने तक की धमकी दी। अचानक हुई इस हरकत से बस में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। कई यात्री खुद को बचाने के लिए सीटों से उठकर खड़े हो गए। इस दौरान वह बस की खिड़की पकड़ कर लटक गया। उसकी इस हरकत को देखने लिए लोगों की भीड़ जुट गई।
वायरल वीडियो के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल है लोग पूछ रहे हैं कि आखिर नशे में धुत होकर कोई किस तरह रोडवेज बस को रोकने की हिम्मत कर सकता है?
Author: विकास यादव
शहर के हर प्रमुख मुद्दों को लेकर हम बनेंगे आप की आवाज। छोटी और बड़ी खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचना Bareillypost कि प्राथमिकता है।आप हमसे जुड़कर ताजा खबरों को पढ़ते रहें,सबसे पहले।हमसे जुड़ने के लिए Bareillypost को सबस्क्राइब करें धन्यवाद।आप हमें 9997133166पर कोई भी खबर से संबंधित सूचना दे सकते हैं, धन्यवाद।




