बरेली। पुलिस विभाग में लापरवाही, अनुशासनहीनता और जनता की शिकायतों में सुस्ती पर एसएसपी अनुराग आर्य ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जहां दस चौकी प्रभारियों को कड़ी चेतावनी जारी की, वहीं तीन सिपाहियों को निलंबित कर विभागीय जांच भी शुरू करा दी है। एसएसपी ने दो टूक कहा कि जनता से जुड़े मामलों पर किसी भी प्रकार की ढिलाई अब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण में मिली खामियां, दस चौकी इंचार्ज को चेतावनी
थानों और चौकियों के निरीक्षण में कई जगह सुस्ती, रिकॉर्ड की अनियमितता और शिकायतों के निस्तारण में देरी पाई गई। इसके बाद एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन दस चौकी प्रभारियों को कड़ी चेतावनी दी—
सतीश कुमार (कर्मचारी नगर)
गौरव अत्री (स्टेशन रोड)
जयसिंह (कुण्डरा)
जसवीर सिंह (फरीदपुर)
अजय सिंह (रामगंगा नगर)
सतेंद्र कुमार (सैथल)
रोहित कुमार (धौरेरा)
शिवम कुमार (बिहारीपुर)
वैभव गुप्ता (रिठौरा)
पूजा गोस्वामी (नवाबपुरा)
इन सभी पर आगे कड़ी निगरानी रखी जाएगी। दोबारा लापरवाही मिलने पर विभागीय कार्रवाई तय है।
अनुशासनहीनता और गैरहाजिरी पर तीन सिपाही सस्पेंड
ड्यूटी से गायब रहने, मनमानी और अनुशासनहीनता के आरोपों के चलते एसएसपी ने तीन सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच बैठा दी है।
1. कांस्टेबल राकेश कुमार (रिजर्व पुलिस लाइन)
ड्यूटी: 22 अक्टूबर को गेट नंबर-1 की सुरक्षा
आरोप: समय से उपस्थित न होना, बिना अनुमति ड्यूटी से गायब होना ।
2. कांस्टेबल योगेश कुमार
ड्यूटी: यूको बैंक सुरक्षा (11 अक्टूबर)
आरोप: निरीक्षण में अनुपस्थित मिले, बाद में लगातार बिना सूचना गैरहाजिर पाया जाना।
3. आरक्षी अनिल कुमार (थाना क्योलड़िया)
स्थिति: 24 अगस्त को 7 दिन का अवकाश लेकर गए
आरोप: अब तक वापस ज्वाइन नहीं किया।
जनता से जुड़े कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: एसएसपी
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा“जो ईमानदारी से काम करेगा वह सम्मान पाएगा, लेकिन लापरवाही, भ्रष्टाचार और मनमानी पर कठोर कार्रवाई तय है। जनता से जुड़े मामलों में देरी या दुर्व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
Author: विकास यादव
शहर के हर प्रमुख मुद्दों को लेकर हम बनेंगे आप की आवाज। छोटी और बड़ी खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचना Bareillypost कि प्राथमिकता है।आप हमसे जुड़कर ताजा खबरों को पढ़ते रहें,सबसे पहले।हमसे जुड़ने के लिए Bareillypost को सबस्क्राइब करें धन्यवाद।आप हमें 9997133166पर कोई भी खबर से संबंधित सूचना दे सकते हैं, धन्यवाद।




