बरेली।थाना कैंट के सदर बाजार कब्रिस्तान वाली रोड पर काली माता मंदिर के ठीक सामने बुधवार शाम अचानक एक पेड़ में आग लग गई। आग की लपटें देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर भीड़ जुट गई और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। तेज हवा के कारण आग फैलने की आशंका थी, लेकिन समय रहते कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग कैसे लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। फिलहाल फायर विभाग घटना के कारणों की जांच में जुटा है। फायर कर्मियों ने बताया कि थोड़ी देरी होने पर आग आसपास की दुकानों और बिजली की लाइनों तक पहुंच सकती थी। उनकी त्वरित कार्रवाई से स्थिति सामान्य हो गई।
Author: विकास यादव
शहर के हर प्रमुख मुद्दों को लेकर हम बनेंगे आप की आवाज। छोटी और बड़ी खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचना Bareillypost कि प्राथमिकता है।आप हमसे जुड़कर ताजा खबरों को पढ़ते रहें,सबसे पहले।हमसे जुड़ने के लिए Bareillypost को सबस्क्राइब करें धन्यवाद।आप हमें 9997133166पर कोई भी खबर से संबंधित सूचना दे सकते हैं, धन्यवाद।



