बिजली बिल राहत की चौपाल…उपभोक्ताओं को मिली बड़ी खुशखबर

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के मोहल्ला सराय वार्ड नंबर 13 में गुरुवार को बिजली विभाग की ओर से उपभोक्ता चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी अंकित द्विवेदी और अवर अभियंता रमेश चंद्र ने उपभोक्ताओं को बिजली बिल राहत योजना 2025–26 के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सरकार की नई राहत योजना के तहत पूर्ण ब्याज माफी, अतिरिक्त बिल में छूट, तथा मूल बकाये का प्रतिशत भुगतान कर बकाया निस्तारण जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं उपभोक्ताओं को मिलेंगी। पंजीकरण और समाधान के लिए कैंप तीन चरणों में लगाए जाएंगे-
प्रथम चरण : 1 दिसंबर
द्वितीय चरण : 1 जनवरी
तृतीय चरण : 2 फरवरी
कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पालिका चेयरमैन इमराना बेगम तथा चेयरमैन प्रतिनिधि मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू भाई ने संयुक्त रूप से किया। चौपाल में सभासद शराफत हुसैन, हारून चौधरी, प्रदीप गुप्ता, मौलाना अहसन अंसारी, डॉ. मोइन उद्दीन, मोहम्मद यूनुस, जाकिर हुसैन, वसीम अहमद, सहित कस्बे और ग्रामीण क्षेत्र के प्रधान, पूर्व प्रधान, जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

चौपाल में उपस्थित उपभोक्ताओं ने बिजली बिल, सुविधा शुल्क, मीटर रीडिंग, ट्रांसफॉर्मर समस्या सहित कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। अधिकारियों ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर मौके पर ही निस्तारण हेतु संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए। कार्यक्रम में बिजली विभाग के आदिल मालिक, राकेश माहेश्वरी, सोहेल, कमल राजपूत, शब्बीर अली, राजेश, सोनू, मोहित माहेश्वरी, सुनील, परविंदर, रोहिताश, मनोज सागर, श्याम सुंदर, प्रवीन आदि अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

विकास यादव
Author: विकास यादव

शहर के हर प्रमुख मुद्दों को लेकर हम बनेंगे आप की आवाज। छोटी और बड़ी खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचना Bareillypost कि प्राथमिकता है।आप हमसे जुड़कर ताजा खबरों को पढ़ते रहें,सबसे पहले।हमसे जुड़ने के लिए Bareillypost को सबस्क्राइब करें धन्यवाद।आप हमें 9997133166पर कोई भी खबर से संबंधित सूचना दे सकते हैं, धन्यवाद।

Leave a Comment

सोना चांदी की कीमत
और पढ़ें
error: Content is protected !!