बरेली। सर्किट हाउस चौराहे स्थित LB कॉम्प्लेक्स में अवैध वसूली का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, यहां कुछ लोगों द्वारा सफाई और अन्य सेवाओं के नाम पर व्यापारियों से जबरन पैसे वसूल किए जा रहे हैं, जबकि यह पूरा क्षेत्र व्यावसायिक (Commercial) है और सभी दुकानदार नगर निगम को नियमित रूप से टैक्स जमा करते हैं। इसके बावजूद जबरन वसूली का खेल खुलेआम चल रहा है।
दुकानदारों के मुताबिक, अनुराग (किरायेदार), मनोज (किरायेदार), अमित सक्सेना और महेश चंद्र अग्रवाल सहित कुछ लोग समूह बनाकर कॉम्प्लेक्स के व्यापारियों से अवैध रूप से पैसे मांगते हैं। विरोध करने पर दबाव बनाकर वसूली की जाती है।
व्यापारियों ने बताया कि वे नगर निगम को हर साल टैक्स देते हैं, ऐसे में किसी व्यक्ति या समूह को अतिरिक्त रूप से वसूली करने का कोई अधिकार नहीं है। इसके चलते दुकानदारों में भारी आक्रोश है।
व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की तत्काल जांच कर अवैध वसूली करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि कॉम्प्लेक्स में व्यापार करने वाले लोगों को राहत मिल सके।
Author: विकास यादव
शहर के हर प्रमुख मुद्दों को लेकर हम बनेंगे आप की आवाज। छोटी और बड़ी खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचना Bareillypost कि प्राथमिकता है।आप हमसे जुड़कर ताजा खबरों को पढ़ते रहें,सबसे पहले।हमसे जुड़ने के लिए Bareillypost को सबस्क्राइब करें धन्यवाद।आप हमें 9997133166पर कोई भी खबर से संबंधित सूचना दे सकते हैं, धन्यवाद।



