आंगनबाड़ी चयन में रिश्वतकांड का बड़ा भंडाफोड़ निलंबित CDPO कृष्ण चंद्र पर 2.50 लाख की डील व 70 हजार एडवांस लेने का आरोप, FIR दर्ज

SHARE:

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक के ग्राम टिटौली में आगनबाड़ी कार्यकत्री चयन में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। चयन प्रक्रिया में भारी अनियमितता और रिश्वत की शिकायत पर निलंबित बाल विकास परियोजना अधिकारी कृष्ण चंद्र के खिलाफ जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा एसएसपी को वीडियो रिकॉर्डिंग सहित उपलब्ध साक्तों के आधार पर एफआईआर दर्ज करने क संस्तुति की गई। थाना बारादरी पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर मामले में रिपोर्ट दर्ज का जांच शुरू कर दी है।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निदेशक, बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया शिकायतकर्ता वीरवती पत्नी अमित कुमार निवासी ग्राम टिटौली ने आरोप लगाया है कि टिटौली में आगनबाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पद के चयत हेतु बाल विकास परियोजना अधिकारी कृष्ण चंद्र ने उनसे 1,65,000 की मांग की। उनके द्वारा 70 हजार रुपये एडवांस के रूप में 12 नवंबर 2024 को दिए गए। यह रकम उन्होंने ब्याज पर उधार लेने आरोपी अधिकारी को सौंपी। इस दौरान पीड़िता ने बीडियो रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित रखी, जिसे अब वह साक्य के रूप में प्रस्तुत किया गया है। बाद में आरोपी अधिकारी ने दूसरी उम्मीदवार आज्ञा पत्नी बाबूराम से 2,50,000 लेकर वीरवती के आवेदन में जानबूझकर त्रुटि करा दी। वीरवती के अंक अधिक होने और बीपीएल श्रेणी में होने के बौवजूद उनके आवेदन को निरस्त कर दिया गया।

जिलाधिकारीर की टिप्पणी के बद कार्रवाई तेज

एनसीआरबी पोर्टल के माध्यम से दर्ज प्रकरण में जिलाधिकारी द्वारा 14 नवंबर 2025 को की गई टिप्पणी के आधार पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को पूरा प्रकरण एसएसपी को भेजने के निर्देश दिए गए। साथ ही मामले की वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराने को कहा गया है। एफआईआर के लिए आवश्यक जानकारी जैसे थाना, वादी व प्रतिवादी का विवरण स्पष्ट किया गया है। जिसके बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार की तहरीर के आधार पर कृष्ण चंद्र निलंबित बाल विकास परियोजना अधिकारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बारादरी पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच शुरु कर दी हैं।

विकास यादव
Author: विकास यादव

शहर के हर प्रमुख मुद्दों को लेकर हम बनेंगे आप की आवाज। छोटी और बड़ी खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचना Bareillypost कि प्राथमिकता है।आप हमसे जुड़कर ताजा खबरों को पढ़ते रहें,सबसे पहले।हमसे जुड़ने के लिए Bareillypost को सबस्क्राइब करें धन्यवाद।आप हमें 9997133166पर कोई भी खबर से संबंधित सूचना दे सकते हैं, धन्यवाद।

Leave a Comment

सोना चांदी की कीमत
और पढ़ें
error: Content is protected !!